संदर्भ संख्या : 40019922026318 , दिनांक - 19 Nov 2022 तक की स्थिति
आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-40019922026318
आवेदक का नाम-Yogi M P Singh
विषय-श्रीमान जी सरकार का करोड़ों रुपए ठेकेदार और अधिकारी मिलकर खा गए और जांच के नाम पर कह रहे हैं कि शिकायत सुझाव श्रेणी का है अरे सुझाव कौन देगा आपको विकास का हिसाब बताइए लगभग आधा दर्जन आवेदन जन सूचना अधिकार 2005 के तहत दिया गया प्रार्थी के द्वारा किंतु आज तक आपने कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं कराई और अब जब जांच की मांग की जा रही है तो आप कह रहे हैं कि यह सुझाव है सुझाव में भ्रष्टाचार का आरोप नहीं रहता यह खुलेआम बेईमानी है आपने अच्छी खासी सड़क को तोड़ दिया और अब सड़क बनाने के नाम पर बालू और पत्थर इकट्ठा कर दिए बालू इस समय उड़ रहा है जिससे मोहल्ले में प्रदूषण फैल रहा है इससे बीमारियां फैलेंगी कृपया शिकायतों का सारगर्भित निस्तारण करें संलग्न तस्वीरों से स्पष्ट है कि अभी भी सड़क का निर्माण सही ढंग से पूरा नहीं किया गया है अभी भी आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है चार चक्के की गाड़ियां अभी भी मोहल्ले में नहीं आ पा रही हैं जब आप शिकायत के अनुसार स्थलीय निरीक्षण करेंगे तब तो आपको सही स्थिति का ज्ञान होगा किंतु आप तो सही से जाना ही नहीं चाहते हैं कार्यालय में बैठकर मनमाना आख्या लगाने से व्यथा का निस्तारण नहीं होता है यह सिर्फ अराजकता का द्योतक है श्रीमान जी जो जिम्मेदार अधिकारी हैं उनसे कहिए एक बार मोहल्ले में आए और मुझे अवगत करा दें जिससे मैं उनके साथ पूरे मोहल्ले में भ्रमण कर सकूं उन्हें बताएं कि किस ढंग से सरकारी पैसे का गबन किया गया है कृपया संविदा के समस्त दस्तावेज को साथ लेकर आए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समक्ष इमानदारी ईमानदारी चिल्लाने से ईमानदारी नहीं आ जाती जबकि कार्यशैली में ईमानदारी ना हो आवेदनकर्ता का विवरण -शिकायत संख्या -40019922025053 आवेदक का नाम-Yogi M P Singh शिकायत संख्या -40019922025550 आवेदक का नाम-Yogi M P Singhविषय-, श्रीमान जी जहां एक और मोदी सरकार का सतर्कता विभाग न हीं सिर्फ अधिकारियों से वल्कि सामान्य जनता से भी शपथ पत्र ले रही है ईमानदारी का वहीं पर योगी सरकार सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार के चपेट में है इसका जीता जागता उदाहरण मिर्जापुर का नमामि गंगे विभाग जिसमें प्रार्थी द्वारा दर्जनों से अधिक पत्र लिखे गए भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिए किंतु विभाग का माहौल ऐसा है जैसे लगता है कि उस विभाग में भ्रष्टाचार ही होता है इसके अलावा और कुछ होता ही नहीं सारे विकास कार्य का पैसा अधिकारी कर्मचारी ठेकेदार सब मिलकर खा गए जो सुरेकापुरम में मुलायम सिंह के समय में सड़क बनी थी उसको तोड़ दिए 2 वर्ष पहले और इस आश्वासन के साथ नमामि गंगे सीवर बनवाएगा उसके साथ समस्त रोड की अच्छे ढंग से मरम्मत कराएगा और यहां से बोल्डर सब हट जाएंगे किंतु पहले से भी खराब रोड इन्होंने दिया और जो पुराना रोड था उसे तोड़कर उसकी रिपेयरिंग तक इन्होंने नहीं कराया और बालू से ढोके को जोड़ा गया है वह बालू उड़-उड़ के लोगों के नाक में जाता है सुरेकापुरम में बीमारी फैल रही है नालियों को तोड़ दिए हैं पानी जगह-जगह ऊपर बह रहा है किंतु कोई देखने वाला नहीं है जब भ्रष्टाचार का बोलबाला होगा तो सभी अपनी आंख और कान बंद कर लेते हैं अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 07-11-2022 जिलाधिकारी-मिर्ज़ापुर, 17-11-2022 आख्या श्रेणी - प्रकरण सुझाव श्रेणी का है The matter concerns the department of Namami Gange, Government of Uttar Pradesh District-Mirzapur for enquiry into developmental activities carried out concerning sewage work in Surekapuram colony. शिकायत संख्या -40019922025053 आवेदक का नाम-Yogi M P Singhविषय-There is four pages in the attached PDF document to the complaint, two out of four showing the current dilapidated road and the remaining two showing after 15 years of road construction during the Mulayam Yadav regime. The entire development fund has been siphoned by the public staff concerned. Sir, whether the government will order an enquiry into the matter as the public fund is being robbed by the public functionaries concer
विभाग -शिकायत श्रेणी -
नियोजित तारीख-19-12-2022शिकायत की स्थिति-
स्तर -जनपद स्तरपद -जिलाधिकारी
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अग्रसारित विवरण :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति
1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 19-11-2022 19-12-2022 जिलाधिकारी-मिर्ज़ापुर, कार्यालय स्तर पर लंबित